MATHS 2nd Trick, solve any Question in just 2 sec.

         हमारी पुरानी पोस्ट में आप ने Chapter WORK & TIME की पहली Trick सीखी थी इस पोस्ट में आप को Question में थोड़ा सा Twist देखने को मिलेगा जो बहुत ही आसान है और अगर आपने हमारी Tricky Post नहीं पढ़ी है तो जरूर पढ़ लें क्योंकि अगर आप उस पोस्ट में बताई गई ट्रिक को नहीं पढ़ेंगे तो यहां आप को कुछ समझने में समस्या हो सकती है। ट्रिक को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Question No. 3 : ARUN एक कार्य 36 दिन में पूरा कर लेता है जबकि VIPUL 9 दिन का अधिक  समय लेता है दोनों मिलकर कितने दिन में कर लेंगे?

Solution: 
Follow this image -

   अगर आप ने हमारी पुरानी पोस्ट में बताई गई ट्रिक अच्छे से सीखी है तो इस प्रश्न में आप को कोई प्रॉब्लम नहीं होगी Question बहुत ही Simple है। तो चलिए शुरु करते हैं -

अपनी ट्रिक के अनुसार, सबसे पहले Arun लिखेंगे उसके आगे 36 लिखेंगे, अब उसके नीचे Vipul लिखेंगे और उसके आगे क्या लिखेंगे बस यहीं पर थोड़ा समझना है अपने प्रश्न के अनुसार Vipul, Arun से 9 दिन अधिक लेता है। मतलब की अगर Arun 36 दिन का समय लेता है तो Vipul 36 + 9 = 45 दिन का समय लेगा। इसलिए विपुल के आगे 45 लिखेंगे।
इसके बाद दोनों का LCM (180) लेंगे, ये हमारा कार्य होगा। दोनों का प्रति दिन का कार्य निकाल लेंगे ( efficiency) और इनको आपस में जोड़कर Total Work 180 को भाग कर देंगे। हम को भागफल मिलेगा 20 ये हमारा Final Result होगा। 20 Days ANSWER होगा।

Question No. 4: तथा B एक कार्य को 12 तथा 6 दिन में कर सकते हैं। दोनों मिलकर आधा कार्य कितने समय में करेंगे ?

Solution:
Follow this image -

 यह प्रश्न भी बहुत ही आसान है पूरा प्रोसेस वही करना है, प्रश्नानुसार आधा कार्य करने में लगने वाला समय पूछा गया है तो Total Work हमारा होगा 12 और Half Work 12 को 2 से भाग कर देंगे बचेगा 6 ये आधा कार्य होगा। अब इसमें Per Day's Work को आपस में जोड़कर (1 + 2 = 3) से 6 को भाग कर देंगे। 2 Days हमारा Final Answer होगा।
इस पोस्ट में इतना ही जल्द ही मिलेंगे अपनी अगली Trick के साथ।
Thank you...

Post a Comment

2 Comments