SSC cgl syllabus Tier 1st (Subjects and chapters):
SSC cgl tier 1st में मुख्यतः 4 विषय होते हैं।
1: Mathematics (गणित)
2: English (अंग्रेजी)
3: General study (सामान्य अध्ययन)
4: Reasoning (सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण)
Mathematics (गणित):
SSC cgl की गणित कक्षा 8 से 12 तक की कक्षाओं पर निर्भर होती है अगर आप ने अपनी पुरानी कक्षाओं में गणित की अच्छे से पढ़ाई की होगी तो आप को गणित के प्रश्नों को हल करने में आसानी होगी। गणित के कुछ चैप्टर्स हम आपको नीचे बता रहे हैं -
SSC Cgl Maths Chapters:
SSC की गणित में लगभग 20 से 25 चैप्टर होते हैं जिनमें से मुख्य नीचे बताएं गए हैं।
- महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तक (HCF and LCM)
- सरलीकरण (Simplification)
- वर्गमूल एवं घनमूल (Square root and Cube root)
- औसत (Average)
- आयु संबंधी प्रश्न (Problems on Ages)
- घातांक तथा करणी (Surds and Indices)
- प्रतिशतता (Percentage)
- लाभ तथा हानि ( Profit and Loss)
- अनुपात तथा समानुपात (Ration and Proportion)
- समय तथा कार्य (Work and Time)
- पाइप तथा टंकी (Pipe and Cisterns)
- समय तथा दूरी (Time and Distance)
- मिश्रण (Alligation and Mixture)
- साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज (SI and CI)
- क्षेत्रफल (Area)
- त्रिभुज (Triangle)
- वर्ग (Square)
1 Comments
Very helpful post for us.
ReplyDelete