SSC CGL में Reasoning सबसे आसान और interesting विषय होती है। इसलिए आप इसे कम समय में भी कवर कर सकते हो। Reasoning मुख्यत: आपके दिमाग की कार्य करने की क्षमता और गति पर निर्भर होती है कि आप कितनी जल्दी दिए गए प्रश्नों को समझ और हल कर सकते हो।
रिजनिंग के कुछ टॉपिक नीचे दिए गए हैं -
Reasoning (सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परिक्षण):
अंग्रेजी वर्णमाला परीक्षण, शब्द संरचना, शब्दों का तार्किक क्रम, बैठक व्यवस्थिकरण, दिशा और दूरी, रक्त संबंध, पहेली परीक्षण, लुप्त पदों को भरना, कैलेंडर, घड़ी, आयु पर आधारित समस्याएं, गणितीय तर्कशक्ति, पासा एवं प्रिज्मा, घन एवं घनाभ, न्याय निगमन, दर्पण एवं जल प्रतिबिंब, कागज मोड़ना, कागज काटना, आकृति निर्माण, आकृतियों की गिनती, आकृति पूर्ति, वेन आरेख, कथन एवं तर्क, कथन निष्कर्ष तथा कूटलेखन - कूटवाचन आदि।
इन सभी टापिक्स की अच्छे से तैयारी करके आप एसएससी सीजीएल के फर्स्ट टियर की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हो। इन सभी टॉपिक्स के प्रश्नों को हल करने की विधि आगे आने वाले समय में आपको बताई जाएगी।
तब तक के लिए नमस्कार आपका दिन शुभ हो।
धन्यवाद !
0 Comments